ढाई गुणा से ज्यादा बढ़ा भारत का रक्षा बजट, पाकिस्तान समेत दुनिया ने देखी ताकत

International National Regional News

The Banner, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकियों और उनके आकाओं पर कड़ा प्रहार किया। ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में चल रहे कई आतंकी ठिकाने ध्वस्त कर दिए। तिलमिलाए पाक ने दुस्साहस किया तो उसे करारा सबक सिखाया। भारत की सैन्य ताकत को दुनिया ने देखा।

सशस्त्रों बलों का आधुनिकीकरण किया

असल में यह सब भारत के मजबूत रक्षा तंत्र के चलते ही संभव हो पाया। भारत ने अपनी रक्षा तैयारियों को मजबूत करने के लिए पिछले कुछ सालों में कई अहम कदम उठाए हैं। सैन्य बुनियादी ढांचे को मजबूत किया है। अपने सशस्त्रों बलों का आधुनिकीकरण किया है। कई अहम रक्षा डीलें की हैं।

पिछले करीब 11 सालों में रक्षा बजट में ढाई गुणा से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। यहीं नही, रणनीतिक सुधार, निजी क्षेत्र की भागीदारी और नवाचार ने स्वदेशी उत्पादन को भी बढ़ावा दिया है, जिससे भारत एक आत्मनिर्भर और वैश्विक स्तर पर विश्वसनीय रक्षा निर्यातक भी बन गया है।

इस कदम ने राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक विकास को भी मजबूत किया है। रक्षा मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत अब कई देशों को रक्षा उपकरण और तकनीकें निर्यात कर रहा है। मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत अभियानों की वजह से देश में रक्षा क्षेत्र में निजी निवेश लगातार बढ़ रहा है और रोजगार के नए अवसर भी पैदा हो रहे हैं।

Leave a Reply