मध्य प्रदेश बीजेपी चीफ वीडी शर्मा के निर्देश के बाद पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह सहित बीजेपी नेताओं ने सोफिया कुरैशी के नौगांव छतरपुर स्थित घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और सोफिया को देश की बेटी बताया.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान दिया. कांग्रेस की तरफ से इस्तीफें की मांग किए जाने बाद विजय शाह ने माफी भी मांगी. बीजेपी ने मामले को शांत करने के लिए कुछ नेताओं को उनके घर भेजा. भारतीय जनता पार्टी के मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का संदेश लेकर बीजेपी के कई नेता कर्नल सोफिया कुरैशी के घर पहुंचे. वीडी शर्मा के निर्देश के बाद पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह सहित बीजेपी नेताओं ने सोफिया कुरैशी के नौगांव छतरपुर स्थित घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की सोफिया को देश की बेटी बताया.
मध्य प्रदेश कैबिनेट में मंत्री विजय शाह के बयान से बीजेपी आलाकमान बेहद नाराज़ है और विवाद बढ़ने के बाद विजय शाह ने माफ़ी भी मांगी है. वहीं,मंगलवार शाम को विजय शाह ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से मिलकर सफाई भी दी थी.